Hindu shadi Pheras: रणबीर आलिया की शादी में 7 नहीं 4 फेरे! जानिए कहां और क्यों निभाई जाती है ये परंपरा?
हिंदू धर्म में सोलह संस्कारों में से एक संस्कार शादी भी है. शादी के दौरान वर और वधू 7 फेरे लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कई जगहों पर 7 की जगह 4 फेरे लिए जाते हैं.
दरअसल साल 2022 में रणबीर और आलिया ने भी अपनी शादी के दौरान 7 की जगह 4 फेरे लिए थे. इस बात का खुलासा खुद आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने किया था. आइए जानते हैं इसके पीछे शास्त्र क्या कहता है?
ऋग्वेद और पारस्कर गृहशास्त्र के मुताबिक विवाह के समय 4 फेरो का ही विधान है. ये चार फेरे धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का प्रतीक हैं.
अब बात की जाए 4 फेरे और 7 फेरे में से कौन सही है? तो दोनों ही सही माने जाते हैं. दरअसल दोनों का ही जिक्र वैदिक ग्रंथों और पारस्कर गृहसूत्र में देखने को मिलता है.
शादी में 4 फेरे वाली परंपरा मुख्य रूप से वैष्णव, मारवाड़ी और बाह्मण समाज की शादियों में देखने को मिलती है. वही क्षेत्रीयता की बात कि जाए तो, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई समुदायों में शादी समय 4 फेरों का ही विधान है.
जबकि 7 फेरो वाली परंपरा उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब आदि जैसे शहरों में देखने को मिलती है. यहां शादी के दौरान सप्तपदी सात फेरो पर जोर दिया जाता है.