Paush Amavasya 2022: पौष अमावस्या पर मां लक्ष्मी को खुश करने का बन रहा है संयोग, इन कामों से खुल जाएंगे धन के द्वार
पौष माह की अमावस्या शुक्रवार के दिन पड़ रही है. शुक्रवार मां लक्ष्मी को समर्पित हैं. ऐसे में इस दिन पीपल पर तिल, गुड़ अर्पित करें और फिर प्रणाम कर पीपल का एक पत्ता घर ले आएं. इस पत्ते पर केसर से 'श्रीं' लिखे और मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें. अगले दिन पत्ते को पर्स में रख लें. इस उपाय से लक्ष्मी का लगातार आगमन होता है.
पौष अमावस्या पर मध्यरात्रि में स्नान के बाद अष्ट लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक लगाएं और इस मंत्र का 108 बार जाप करें. - ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा ।। अमावस्या का ये महाउपाय करने से धन-दौलत में कभी कमी नहीं होती.
साल की आखिरी अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए जरुरतमंदों को चावल, दूध, गर्म कपड़े का दान करें. इससे पितर सुख-समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हैं.
इस दिन पितरों के निमित्त असहाय एवं गरीब लोगों को भरपेट भोजन कराएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक परेशानी दूर होती है और धन संपत्ति का आगमन होता है.
अमावस्या चूंकी शुक्रवार को है ऐसे में इस दिन शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक से मां लक्ष्मी का वास होता है.
वैसे तो गौ सेवा नियमित रूप से करनी चाहिए लेकिन पौष माह की अमावस्या पर महिलाएं घर में बनी पहली रोटी और हरा चारा गाय को जरुर खिलाएं. इससे पूर्वजों का आशीष प्राप्त होगा और परिवार को कभी पैसों के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा.