Friday puja: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, लक्ष्मी कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी
सनातन धर्म में शुक्रवार के दिन का बेहद खास महत्व होता है. ये दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में खुशहाली आती है. तो ऐसे में शुक्रवार को करें ये खास उपाय, घर में कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी.
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के सामने एक सिक्का रख दें. इसके बाद लक्ष्मी जी की पूरी विधि-विधान से पूजा करें और अपने गुनाहों की माफी मांगे और ठीक अगले दिन इस सिक्के में लाल कपड़ा बांधकर अपने पास रख लें.
शुक्रवार के दिन नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. साथ ही ग्रह दोषों से भी छुटकारा प्राप्त होता है. यह उपाय विशेष रूप से शुक्रवार की सुबह स्नान करने के बाद करना बेहद शुभ माना जाता है.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
ज्योतिष के अनुसार, शुक्रवार के दिन चींटियों को आटा और चीनी फेटकर खिलाने से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है, जिससे अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाते हैं और कार्यों में कामयाबी मिलती है.
शुक्रवार के दिन 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' और 'ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' जैसे मंत्रों का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र के जाप से धन की प्राप्ति होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.