Dev diwali 2022: देव दिवाली पर अलग-अलग देवताओं के लिए इस तरह जलाएं दीपक, मिलेंगे अद्भुत लाभ
देव दिवाली के दिन भगवान शिव के निमित्त आटे का पंचमुखी बनाएं और घी का दीया प्रज्ज्वलित कर मध्यरात्रि में नदी या तालाब में छोड़ें. मान्यता है इससे जीवन के दुख-दोषों से मुक्ति मिलती है.
देव दिवाली के दिन भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए सोलह बत्तियों वाला गाय के घी का दीपक जलाना लाभप्रद होता है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
आटे का दीपक बना कर चार बत्तियों का दीपक हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. इससे धन वृद्धि के साथ शत्रु पर विजय पाने का वरदान मिलता है.
देव दिवाली पर एक मुखी आटे का घी का दीपक देवी दुर्गा की निमित्त प्रज्ज्वलित करें. इससे आयोग्य और लंबी आयु का वरदान मिलता है.
कार्तिक पूर्णिमा पर देवतागण दिवाली मनाने काशी में आते हैं और गंगा स्नान कर दीपदान करते हैं. ऐसे में धन में वृद्धि के लिए इस दिन सात मुखी आटे का दीपक बनाकर दीपदान करें. इससे देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होंगी और साधक की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.