Christmas 2022: क्रिसमस की रात चुपके से करें ये काम, धन लाभ के साथ होगा खुशियों का आगमन
शास्त्रों में गुप्त दान को महा दान माना गया है. हर साल प्रभू यीशू के जन्मदिवस के रूप में क्रिसमस मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन गुप्त दान करने से जीवन के सारे दुख दूर होते हैं जिंदगी खुशियों से भर जाती है.व्यक्ति को आर्थिक रूप से लाभ मिलता है.
क्रिसमस खुशियां बांटने का त्योहार है. ऐसे में रात के वक्त जरूरतमंदों और गरीब बच्चों को उपहार के तौर पर मिठाईयां, खिलौने, कपड़े, बांटें. प्रभू यीशू कहते थे बेसहारा और निर्धन की मदद हमें ईश्वर की भक्ति करने के समान फल देती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रिसमस ट्री बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस त्योहार पर क्रिसमस ट्री घर में लगाने से परिवार में प्रेम बढ़ता है. नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.
मान्यता है कि क्रिसमस की रात गरीबों को भोजन कराने से परामात्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कष्टों से राहत मिलती है. मानसिक तनाव दूर होता है.
घर में नारंगी रंग की मोमबत्तियां जलाएं. ये सूर्य का प्रतिनिधित्व करती है. क्रिसमस का त्योहार इस साल रविवार के दिन है. इस रंग की मोमबत्तिया जलाने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है.
क्रिसमस ट्री पर लाल रंग के रिबन में तीन सिक्के बांधकर लटकाने से घर में धन की कमी नहीं होती है. समृद्धि का आगमन होता है. तरक्की की राह आसान होने लगती है