Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी में ये 4 काम करने की भूल न करें, दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ेगा
अपरा एकादशी के दिन ग्रह-नक्षत्रों से शुभ योग बन रहा है. इस दिन मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु के होने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है. साथ ही सूर्योदय के वक्त बुध और सूर्य की युति होने से बुधादित्य शुभ योग का निर्माण होगा. इन खास योग में श्रीहरि की पूजा से व्रती को दोगुना फल प्राप्त होगा.
ज्येष्ठ माह में जल का विशेष महत्व है, अपरा एकादशी के दिन श्रीहरि को जल से स्नान कराने के अलावा जल का दान भी किया जाता है. ऐसे में इस दिन गलती से भी जल की बर्बादी न करें, इससे दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता.
एकादशी का व्रत रखने वालों को इस दिन दोपहर और रात्रि में सोने की मनाही होती है. अपना सारा समय विष्णु जी की भक्ति में लगाएं. किसी के प्रति गलत विचार मन में न लाएं और बुजुर्गों, बेजुबान जानवरों को किसी प्रकार का दुख न दें.
एकादशी पर चावल खाने से पाप के भागी बनते हैं, साथ ही इस दिन नाखून और बाल काटने से भी बचें. ये सभी कार्य एकादशी पर अशुभ माने जाते हैं, इससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.
अपरा एकादशी इस साल सोमवार को है, ऐसे में इस दिन व्यक्ति को शक्कर का प्रयोग कम से कम करना चाहिए. सफेद वस्त्र या दूध का दान भी न करें. सोमवार और एकदाशी का संयोग होने से इस दिन आग्नेय, उत्तर, पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचें. खासकर पूर्व दिशा में दिशा शूल रहता है.