Baby Boy के लिए रखें वेदों से जुड़े ये 10 पवित्र और यूनिक नाम!
आर्यन वेदों में इस नाम का काफी महत्व है. यह शब्द वैदिक समाज में एक नैतिक व्यक्ति (आर्य) के बेहतरीन स्वभाव को दर्शाता है.
वेदांत शब्द का मतलब है वेदों का अंत. कहने का मतलब है उपनिषदों में दी गई आखिरी शिक्षाएँ. बच्चे का नाम रखने के लिए ये विकल्प भी बेहतर है.
ऋत्विक एक शब्द है जिसका प्रयोग वैदिक पुजारी के लिए किया जाता है, जो ब्रह्मांडीय व्यवस्था के आधार पर यज्ञ करवाता है.
सोम एक वैदिक धार्मिक पेय था जो कई ऋचाओं में शामिल हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोद किया जाता था. इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर ऋग्वेद में मिलता है.
यजवान वह है जो भक्ति और दुनियावी कर्तव्य के तौर पर वैदिक अग्नि अनुष्ठान करता है.
अर्क का अर्थ है सूर्य और यह नाम सूर्य देवता की स्तुति में लिखे गए वैदिक भजनों में पाया जाता है. बच्चों के लिए ये नाम काफी यूनिक है.
ऋषि एक ऐसा शब्द है जो देवताओं से प्रेरित होकर ऋषि या भविष्य बताने वाले के लिए प्रयोग होता है, जिन्होंने भगवान के मार्गदर्शन में वैदिक भजनों की रचना की थी.
देवानंद नाम देव और आनंद का मेल है. यह उस आनंद का प्रतीक है जो ईश्वर की मौजूदगी से मिलता है.
अनिरुद्ध का मतलब है बिना रोक-टोक वाला या जिसे रोका न जा सके, और यह नाम वैदिक और पौराणिक साहित्य में पाया जाता है. यह नाम भगवान की इच्छा की असीम प्रकृति को दर्शाता है.
शर्व्या एक नाम है जो वेदों, यानी यजुर्वेद से आया है, और इसका मतलब पवित्र, दिव्य या शुभ है.