शादी के टाइम दूल्हे की नाक क्यों खिंचती हैं सास? इस मजेदार रस्म का महत्व है बहुत गहरा
एबीपी लाइव | 17 Feb 2024 05:46 PM (IST)
1
भारतीय विवाहों में कई प्रकार के रीति-रिवाज होते हैं. इसमें से एक ऐसी रीति है जिसे नथ उतारना कहा जाता है, जिसमें दुल्हे को अपनी सासु मां से नाक खिंचवानी पड़ती है.
2
मंडप में प्रवेश करने से पहले ही दुल्हे की दुल्हन की मां आरती करती हैं फिर उसकी नाक को बहुत प्यार से खिंचती है.
3
इस रीति को नथ उतारना और पोंखना भी कहा जाता है. जब दुल्हा अपनी नाक को आसानी से पकड़ने नहीं देता तो यह रीति मजेदार हो जाती है.
4
नथ उतारना की इस रीति का महत्व बहुत गहरा है. इस रीति के माध्यम से दुल्हा को यह समझाया जाता है कि वह अब उनके परिवार का हिस्सा बन गया है.
5
इस स्थिति में अगर उसने कोई गलती की तो उसे इस घर के बड़ों की डांट और गुस्सा का सामना करना होगा.