एक्सप्लोरर
Relationship Tips: अपने एक्स को कर रहे हैं मिस, तो इन बहानों से कर सकते हैं काॅल
एक्स को कॉल करने के बहाने
1/6

कई सालों तक चला रिलेशनशिप अगर किसी छोटी सी गलतफहती के कारण टूट जाता है तो इसका मलाल पूरे जीवन रहता है. आप अपने एक्स पार्टनर को चाह कर भी भूल नहीं पाते. ऐसा आपके साथ भी हो रहा है और आप उनसके एक बार बात करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप अपना कर उनसे एक बार फिर बात कर सकते हैं. वैसे अगर आपका ब्रेकअप तकरार के कारण हुआ है तो बात करने के लिए आपको कुछ बहाने बनाने पड़ेंगे.
2/6

बधाई देने के बहाने से कर सकते हैं काॅल: आप अपने एक्स को उनके जन्मदिन पर या उनका कोई एग्जाम होने वाला है या नई जाॅब लगी है तो इस अवसर पर उन्हें इसी बहाने बधाई देने के लिए काॅल कर सकते हैं.
3/6

घरवालों के बहाने से कर सकते हैं काॅल: आप उन्हें उनके घर वालों का हालचाल लेने के बहाने से काॅल कर सकते हैं.
4/6

कोई सूचना देने लेने के लिए: अगर आपने उनके साथ रिलेशन में पहले रहते हुए कोई सपना देखा हो और वो अब ब्रेकअप के बाद पूरा हुआ हो तो आप उन्हें यही बहाने काॅल कर सकते हैं.
5/6

गलती से लग गया काॅल: अगर आप कोई बहाना नहीं ढूंढ पा रहे तो इस बहाने काॅल कर लें कि आपसे उनको गलती से काॅल लग गया. आप ये बोल सकते हैं कि आपके नाम से दो नंबर सेव हो रखे थें.
6/6

मदद के लिए: आपके एक्स के साथ अच्छे संबंध रहे होंगे तो आप उनसे मदद के लिए भी काॅल कर सकते हैं.
Published at : 13 Jun 2022 01:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























