नोट कर लें हैप्पी मैरिड लाइफ के तीन गोल्डन रूल्स, फॉलो किया तो लाइफ हो जाएगी हैप्पीनेस से भरपूर
नई-नई शादी के बाद हर कपल का सपना होता है कि उनकी मैरिड लाइफ हैप्पी-हैप्पी रहे. उनकी खुशियों को किसी की नजर न लगे और एक-दूसरे के लिए प्यार कभी कम न हो. अपनी शादी में हमेशा खुश रहने के लिए हर छोटी-छोटी चीज का ख्याल दोनों पार्टनर को मिलकर रखना चाहिए. क्योंकि जरा की चूक रिश्तों को बिगाड़ सकती है
ऐसे में अगर आप की अभी-अभी शादी हुई है और चाहते हैं कि पूरी लाइफ बिना रिश्ते खराब हुए निकल जाए तो हैप्पी मैरिड लाइफ के तीन गोल्डन रूल्स याद कर लेना चाहिए...
अभी-अभी शादी हुई है और हैप्पी मैरिड लाइफ जीनी है तो कुछ गोल्डन रूल्स को हमेशा याद रखना चाहिए. इनकी मदद से पूरी लाइफ खुशियों से भर सकते हैं और हर परेशानी को खुद से दूर रख सकते हैं. इसलिए शादी के बंधन को मजबूत बनाने हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ससुराल पर भूलकर न करें कमेंट: जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं तो दो परिवार भी नजदीक आते हैं. ऐसे में एक-दूसरे की फैमिली पर कुछ भी बोलते समय शब्दों को सोच-समझकर ही बोलना चाहिए. हर परिवार का अपना तौर-तरीका होता है, इसलिए उसे कमतर आंकना गलत है. बात जब ससुराल की हो तो इससे और भी चबना चाहिए. इस बात का याद रखें कि जिस तरह आप अपनी फैमिली के बारें में कुछ भी नहीं सुन सकते हैं, वैसे ही सामने वाले के लिए भी उसके परिवार के बारें में कुछ भी सुनना आसान नहीं हो सकता है.
कम झगड़े अच्छे रिश्ते की गारंटी: शादी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा नाजुक होता है, इसलिए कोशिश करें कि झगड़ा कम से कम ही हो. इसके लिए पति-पत्नी दोनों को समझदारी दिखानी चाहिए. साथ रहने पर कई बार ऐसी बातें भी हो जाती हैं, जो गुस्से और नाराजगी की वजह बन सकती है. ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर से लड़ने से बचना चाहिए. जितना हो सके आराम से बात करें और हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करें. जब तक बड़ा मुद्दा न हो, ऊंची आवाज में बात करने से बचें.
रोमांस को लाइफ में दे जगह: अगर लंबे समय तक खुशहाल रहना है तो समझदारी दिखाने के साथ पति-पत्नी को अपने बीच रोमांस भी प्रॉयरिटी देनी चाहिए. एक-दूसरे को समझने से रिश्ता मजबूत रहता है. हर कपल का अलग रिश्ता होता है, ऐसे में किसी से तुलना करने से बचें, वरना इससे दूरियां बढ़ सकती हैं. हर चीज के बारें में बात करें और मिलकर रास्ता निकालें. हर किसी का सम्मान करें.