रिश्ते में दूरी के बावजूद रखें प्यार बरकरार, लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स के लिए जरूरी टिप्स
रेगुलर कम्युनिकेशन रखें: रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए लगातार बातचीत करना बहुत जरूरी है. दिनभर का हाल एक-दूसरे से शेयर करें, चाहे वो छोटा ही क्यों न हो। इससे कनेक्शन गहरा होता है.
वीडियो कॉल को बनाएं स्पेशल: सिर्फ चैट पर न टिकें, वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे का चेहरा देखना रिश्ते को मजबूत करता है. वर्चुअल डेट नाइट प्लान करना भी एक अच्छा आइडिया है.
शक न करें: लॉन्ग डिस्टेंस में शक और गलतफहमी सबसे बड़ी दुश्मन होती है. एक-दूसरे पर भरोसा रखें और हर बात खुलकर शेयर करें.
सरप्राइज दे सकते हैं: कभी अचानक गिफ्ट भेजना, हाथ से लिखा लेटर या कोई प्यारी फोटो शेयर करना रिश्ते को और खास बना देता है. सरप्राइजेस रिश्ते में रोमांच बनाए रखते हैं.
फ्यूचर प्लानिंग पर बात करें: रिश्ते का सपना तभी पूरा होता है जब दोनों उसका भविष्य देखते हैं.शादी, करियर या साथ रहने जैसी चीज़ों पर चर्चा करने से रिश्ते में गंभीरता और स्थिरता आती है.
क्वालिटी टाइम दें: कभी-कभी दिनभर लगातार चैट करने से बेहतर है कि थोड़े समय के लिए पूरी तरह फोकस्ड होकर एक-दूसरे से बात की जाए. क्वालिटी टाइम रिश्ते को मजबूत करता है.
एक-दूसरे की पसंद-नापसंद समझें: भले ही आप दूर हों, लेकिन अपने पार्टनर की पसंद, आदतें और ज़रूरतें जानने की कोशिश करें. इससे उन्हें स्पेशल फील होता है.