Radhika Merchant Mehendi Look: मेहंदी के फंक्शन में राधिका मर्चेंट का खूबसूरत अंदाज, आप भी कर सकती हैं इस लुक को रिक्रिएट
राधिका मर्चेंट ने अपने मेहंदी के फंक्शन पर गुलाबी रंग का लहंगा चुना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लहंगे पर मल्टीकलर की एंब्रॉयडरी वर्क है. राधिका की तरह आप भी अपने मेहंदी के फंक्शन पर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.
अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ यानि राधिका मर्चेंट ने अपनी मेहंदी के लिए कंप्लीट इंडियन लुक लिया है. लहंगे के साथ उन्होंने गुथी हुई चोटी बनाई है. जिसे हेयर एक्सेसरीज से स्टाइल किया गया है. ओवर ऑल लुक की बात करें तो राधिका बेहद प्यारी लग रही हैं.
किसी के फंक्शन में जाने के लिए भी इस तरह का लहंगा आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. अगर आप चाहती हैं कि फंक्शन में बस आप ही आप शाइन करें तो राधिका के इस आउटफिट से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
नीता अंबानी की होने वाली बहू ने लहंगे के साथ पोल्की चोकल नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी कैरी किया है. राधिका के लुक और उनका डांस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
मेहंदी के फंक्शन में ज्यादातर लड़कियां ग्रीन कलर ही सिलेक्ट करती हैं. लेकिन इस बार क्यूं न आप भी राधिका मर्चेंट की तरह ग्रीन कलर को छोड़कर पिंक कलर को सिलेक्ट करें. यकीनन इस कलर में आप भी बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.
राधिका मर्चेंट का मेहंदी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनका इंडियन लुक देखकर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.