Peels for Skin: स्किन की खूबसूरती चाहते हैं बढ़ाना? इन फल और सब्जी के छिलके का लगाएं फेसपैक
अक्सर फल और सब्जियों के छिलकों को हम फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों के इस्तेमाल से आप अपने स्किन की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे छिलकों के बारे में- (Photo - Freepik)
लीची के छिलकों से तैयार फेसपैक स्किन की रंगत को सुधार सकता है. साथ ही यह स्किन पर निखार लाता है. (Photo - Freepik)
स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आलू के छिलके का पैक भी लाभकारी होता है. (Photo - Freepik)
पपीता खाने के बाद इसके छिलकों से आप फेसपैक और स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इससे स्किन को काफी लाभ होगा. (Photo - Freepik)
सेब का छिलका स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. यह स्किन की सूजन और लालिमा को कम करता है. साथ ही बैक्टीरियल समस्याएं दूर कर सकता है. (Photo - Freepik)
नींबू के रस के अलावा इसके छिलकों का इस्तेमाल भी स्किन पर कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ होगा. (Photo - Freepik)
संतरे के छिलके से तैयार स्क्रब स्किन की खूबसूरती को बढ़ा सकता है. (Photo - Freepik)