क्यों छोटे बच्चे अक्सर मुंह में डालते हैं उंगली? जानें क्या है वजह
आराम और सुकून की तलाश:सबसे बड़ा कारण है, बच्चे जब थके होते हैं, चिंतित होते हैं या उन्हें नींद नहीं आ रही होती, तब वे अपनी उंगलियों को मुंह में डालकर आराम महसूस करते हैं. यह उन्हें सुरक्षित और सहज महसूस कराता है.
दांत निकलना: एक और वजह होती है दांत निकलना. जब बच्चों के दांत निकल रहे होते हैं, तो उनके मसूड़े में खुजली और दर्द होता है. इस वजह से वे उंगलियों को मुंह में डालकर उस खुजली और दर्द को कम करने की कोशिश करते हैं.
जिज्ञासा और खोज: बच्चे प्राकृतिक खोजकर्ता होते हैं और अपने आस-पास की दुनिया को समझने के लिए मुंह का इस्तेमाल करते हैं. उंगलियों को मुंह में डालना उनकी इस जिज्ञासा का हिस्सा हो सकता है.
भूख लगना:कई बार बच्चे भूख लगने पर भी अपनी उंगलियों को मुंह में डालते हैं. यह उनका खाने की मांग करने का एक तरीका हो सकता है.
इन सभी कारणों से, बच्चों का उंगलियों को मुंह में डालना एक सामान्य और आम बात है. यह उनके विकास का एक हिस्सा है और आमतौर पर वे बड़े होने के साथ ही इस आदत को छोड़ देते हैं.