बच्चों को डायपर पहनाने से पहले ये ट्रिक्स जरूरी अपनाएं , कभी नहीं होगा रैशेज
एबीपी लाइव | 29 Apr 2024 06:36 PM (IST)
1
साफ सफाई पर ध्यान दें: डायपर बदलने से पहले और बाद में हमेशा बच्चे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें. बेबी वाइप्स या गुनगुने पानी से सफाई करना चाहिए.
2
सूखापन बनाए रखें: डायपर पहनाने से पहले बच्चे की त्वचा को पूरी तरह सूखने दें. नमी रैशेज का एक मुख्य कारण होती है.
3
डायपर क्रीम का इस्तेमाल करें: एक अच्छी डायपर क्रीम या बारियर क्रीम बच्चे की त्वचा पर एक सेफ परत बनाती है जो नमी से बचाती है.
4
हवा का संपर्क: दिन में कुछ समय के लिए बच्चे को डायपर के बिना छोड़ दें ताकि त्वचा सांस ले सके और नमी कम हो सके.
5
सही साइज चुनें बहुत तंग या बहुत ढीला डायपर रैशेज की समस्या को बढ़ा सकता है. हमेशा सही आकार का डायपर चुनें जो आपके बच्चे को आरामदायक लगे.