Parenting Tips : एग्जाम खत्म हो गया है, तो जानें घर में बच्चों को कौन सी एक्टिविटी करवाएं ताकि रहें व्यस्त
आर्ट और क्राफ्ट: बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट की गतिविधियों में शामिल करें. यह उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ मोटर स्किल्स को भी सुधारता है.
खेलकूद: बाहरी गतिविधियाँ जैसे साइकिलिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि में बच्चों की रुचि बढ़ाएं. ये उन्हें फिजिकली फिट रखने के साथ-साथ सामाजिक कौशल भी सिखाएंगे.
म्यूजिक और डांस: म्यूजिक और डांस की क्लासेस में उनका दाखिला करवाएं. यह उनके अंदर की कला को निखारने के साथ ही मानसिक तनाव को भी कम करता है.
पढ़ाई के अलावा किताबें पढ़ना: उन्हें अलग-अलग प्रकार की किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जैसे कि कहानियां, विज्ञान संबंधित, इतिहास की किताबें. यह उनके ज्ञान को बढ़ाएगा और भाषा सीखने की क्षमता में सुधार करेगा.
कुकिंग और बेकिंग : रसोई में उनके साथ समय बिताएं और साधारण रेसिपीज बनाना सिखाएं. यह उनकी समझदारी और स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा देगा.