पेरेंट्स की वे आदतें जो बच्चों को जिद्दी और बिगड़ैल बनाती है, जानें कैसे?
एबीपी लाइव | 28 Mar 2024 08:30 PM (IST)
1
सब कुछ आसानी से दे देना: अगर आप बच्चों की हर मांग पूरी कर देते हैं, तो वो समझते हैं कि हर चीज मिलनी ही चाहिए. इससे उन्हें जिद्दी बनने की आदत पड़ जाती है.
2
अनुशासन न होना: घर में नियम और अनुशासन न होने से बच्चे जो चाहें वो करने लगते हैं. ये उन्हें जिद्दी बना देता है.
3
ज्यादा डांटना: हर छोटी-मोटी बात पर बच्चों को डांटने से उनमें गुस्सा और जिद बढ़ती है. वे समझते हैं कि जिद करने से ही बात मनवाई जा सकती है.
4
बच्चों की बात न सुनना: अगर बच्चे की बात को अनसुना कर दिया जाए तो वो सोचते हैं कि उनकी कोई अहमियत नहीं है. इससे वे जिद्दी बन जाते हैं.
5
माता-पिता का उदाहरण: अगर माता-पिता खुद जिद्दी हैं, तो बच्चे भी वैसे ही बनते हैं. बच्चे अपने माता-पिता को देखकर सीखते हैं.