Painful vs Painless: बच्चों के लिए कौन-सी वैक्सीन है ज्यादा सही?
दर्द वाली और बिना दर्द वाली दोनों वैक्सीन बच्चों को बीमारियों से बचाने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि बिना दर्द वाली वैक्सीन कम प्रभावी होती है, लेकिन ऐसा नहीं है. दोनों ही वैक्सीन प्रभावी हैं.
सुई के दर्द का अनुभव: बिना दर्द वाली वैक्सीन में भी इंजेक्शन के दौरान थोड़ा सा दर्द होता है, जिससे बच्चे रो सकते हैं. दर्द वाली वैक्सीन में भी यही होता है, लेकिन दर्द थोड़ा ज्यादा हो सकता है.
DTwP और DTaP वैक्सीन: DTwP (दर्द वाली वैक्सीन) और DTaP (बिना दर्द वाली वैक्सीन) दोनों ही डिप्थीरिया, टेटनस और पर्टुसिस (काली खांसी) से बचाव करती हैं. DTwP में इंजेक्शन लगने के बाद गंभीर दर्द, बुखार, उल्टी, सूजन या लालिमा हो सकती है, जबकि DTaP में ये समस्याएं कम होती हैं.
बिना दर्द वाली वैक्सीन की कीमत: बिना दर्द वाली वैक्सीन दर्द वाली वैक्सीन से महंगी होती है. सरकारी वैक्सीन सेंटर में दर्द वाली वैक्सीन मिलती है, जबकि बिना दर्द वाली वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध है.बिना दर्द वाली वैक्सीन की कीमत 10 से 12 हजार रुपये तक हो सकती है.
सुरक्षा : अध्ययनों के अनुसार, दोनों प्रकार की वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं. कोई भी वैक्सीन 100% प्रभावी नहीं होती, लेकिन ये बच्चों को संक्रमण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.