बच्चों को जीवन के ये पांच पाठ सिखाने हैं? तो गार्डनिंग जरूर सिखाएं
एबीपी लाइव | 15 Apr 2024 08:22 PM (IST)
1
धैर्य और मेहनत पौधों को बढ़ते हुए देखना बच्चों को सिखाता है कि सब कुछ तुरंत नहीं होता. उन्हें बड़े होने में समय लगता है और मेहनत की जरूरत होती है.
2
जिम्मेदारी : बागवानी से बच्चे यह सीखते हैं कि पौधों की देखभाल कैसे करें. उन्हें पानी देना, उनकी ग्रोथ चेक करना जैसे काम उन्हें जिम्मेदार बनाते हैं.
3
प्रकृति से प्यार: बागवानी करते हुए बच्चे प्रकृति के करीब आते हैं. उन्हें पेड़-पौधे और जानवरों के बारे में जानने को मिलता है, और वे प्रकृति की सुंदरता को समझ पाते हैं.
4
सहयोग और सामाजिकता : जब बच्चे साथ में बागवानी करते हैं, तो उनमें सहयोग करने की भावना आती है. वे दूसरों के साथ मिलकर काम करना सीखते हैं.
5
स्वास्थ्य : बागवानी से बच्चे खुले में समय बिताते हैं जिससे उनकी सेहत अच्छी रहती है. ताज़ी हवा और शारीरिक मेहनत उन्हें स्वस्थ रखती है.