मोबाइल की लत से अपने बच्चों को बचाएं, माता-पिता ये 7 टिप्स जरूर अपनाएं
बच्चों के लिए टाइम टेबल बनाएं: बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल करने का समय तय करके दें. जैसे सिर्फ पढ़ाई के बाद या दिन में 1 घंटे तक ही चलाना है. इससे बच्चे एक लिमिट के अंदर रहकर मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे.
बच्चों को आउटडोर गेम्स की आदत डालें: मोबाइल की जगह बच्चों को आउटडोर गेम्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल या साइकिलिंग के लिए प्रेरित करें. इससे उनका ध्यान फोन से हटेगा और शारीरिक फिटनेस भी बेहतर होगी.
मोबाइल को इनाम की तरह इस्तेमाल करें: अगर बच्चा होमवर्क या कोई काम अच्छे से करता है तो ही उसे मोबाइल इस्तेमाल करने दें. इस तरह मोबाइल उनके लिए इनाम बन जाएगा, न कि लत.
फैमिली टाइम को प्रायोरिटी दें: बच्चों के साथ रोज कुछ समय खेलें, बातें करें या कोई एक्टिविटी करें. जब बच्चे घर पर ही एंगेज रहेंगे, तो मोबाइल की जरूरत उन्हें कम लगेगी.
स्क्रीन टाइम के नुकसान समझाएं: बच्चों को आसान भाषा में बताएं कि ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल से आंखें कमजोर होती हैं, नींद खराब होती है और दिमाग पर असर पड़ता है. जब वे खुद कारण समझेंगे तो मोबाइल का इस्तेमाल कम करेंगे.
खुद बनें रोल मॉडल: अगर माता-पिता हर समय मोबाइल में बिजी रहेंगे तो बच्चे भी वही सीखेंगे. इसलिए बच्चों के सामने मोबाइल का इस्तेमाल कम करें और उन्हें सही उदाहरण दिखाएं.
बेडरूम से मोबाइल दूर रखें: सोने से पहले बच्चों के हाथ में मोबाइल बिल्कुल न दें. सोने के कमरे में टीवी और मोबाइल रखने से बचें, ताकि उनकी नींद और रूटीन दोनों सही रहें.