Parenting Tips : एक साल तक के बच्चों को न दें ये 5 फूड्स, जानें आप तो नहीं कर रहे ये गलती
नमक : बच्चों के खाने में नमक डालने से बचें. एक साल तक के बच्चों के गुर्दे (किडनी) नमक को सही से प्रोसेस नहीं कर पाते. इससे उनके हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.
चीनी : बच्चों को ज्यादा चीनी वाली चीजें न दें. इससे उनके दांत खराब हो सकते हैं और मोटापा बढ़ने का खतरा भी रहता है. प्राकृतिक रूप से मीठे फलों को उनकी डाइट में शामिल करना बेहतर होता है.
नट्स और हार्ड फूड्स : एक साल से छोटे बच्चों को नट्स और हार्ड फूड्स (जैसे गाजर के बड़े टुकड़े) देने से बचें. इन्हें चबाना और निगलना उनके लिए मुश्किल होता है और इससे गला चोक होने का खतरा रहता है.
आइसक्रीम दूध से बनती है और एक साल से छोटे बच्चों के लिए गाय या भैंस का दूध पचाना मुश्किल होता है. इससे बच्चों को एलर्जी, पाचन समस्याएं या पेट दर्द हो सकता है. इसलिए एक साल से छोटे बच्चों को आइसक्रीम नहीं देनी चाहिए.
चॉकलेट शिशुओं के लिए हानिकारक हो सकती है. इससे उनकी नींद में बाधा आ सकती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे वे खाना खाने से बचते हैं. चॉकलेट का सेवन छोटे बच्चों के लिवर पर भी गलत असर डालता है. इसलिए एक साल से छोटे बच्चों को चॉकलेट नहीं देना चाहिए.