Modern Parenting Tips : मॉडर्न पैरेंटिंग के ये पांच तरीके अपनाएं, बच्चे को मिलेंगे कई फायदे
एबीपी लाइव | 29 Mar 2024 05:46 PM (IST)
1
बातचीत खुल के करें: बच्चों से दोस्त की तरह बातें करें. इससे उन्हें अपने दिल की बात कहने में आसानी होती है.
2
गैजेट्स का सही इस्तेमाल: हम सब जानते हैं कि आज के बच्चे गैजेट्स के बिना नहीं रह सकते. पर इनका सही और संतुलित इस्तेमाल उन्हें नई चीजें सीखने में मदद करता है.
3
दूसरों की समझ बढ़ाएं: बच्चों को सिखाएं कि दूसरों के लिए सहानुभूति और समझदारी कितनी जरूरी है. इससे वे दूसरों का आदर करना सीखते हैं.
4
एक्टिव और हेल्दी रहने के तरीके: बच्चों को खेलने के लिए कहें और स्वस्थ खाना खिलाएं. ये उन्हें जीवन भर के लिए अच्छी आदतें सिखाएगा.
5
आज़ादी और जिम्मेदारी: बच्चों को अपने फैसले खुद लेने दें पर उन्हें ये भी समझाएं कि हर फैसले की जिम्मेदारी उन्हें उठानी पड़ेगी.