कहीं आप भी तो गलती नहीं कर रहे... रंग के हिसाब से जानिए किसे कौनसा गुलाब देना है?
गुलाबी गुलाब - गुलाबी रंग का गुलाब नए रिश्ते की शुरूआत में दिया जाता है. ये दोस्ती और स्नेह के रिश्ते के प्रति भावनाएं दिखाता है.
लाल गुलाब - लाल गुलाब प्यार का रंग है. जब आप किसी के गहरे प्यार में हैं तो इसे अपने पार्टनर को दें. इससे प्यार बढ़ता है.
पीला गुलाब - पीला गुलाब दोस्ती में दिया जाता है. अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए और दोस्ती के जज्बे को शुक्रिया कहने के लिए इसे दें.
पीच गुलाब - भावनाओं और इच्छाओं के प्रति समर्पण दिखाने के लिए आप पीच रंग का गुलाब गिफ्ट में दे सकते हैं.
सफेद गुलाब - सफेद गुलाब प्योरिटी और सच्चे प्यार की निशानी है. ये शादी का भी प्रतीक है.
लाल और पीला गुलाब - लाल और पीले गुलाबों का बुके प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए दिया जाता है.
ऑरेंज गुलाब - किसी नए रिश्ते के लिए उत्साह और डिजायर दिखाने के लिए ऑरेंज गुलाब दिया जाता है.
बर्गेंडी गुलाब - किसी की खूबसूरती पर आपका दिल अटक जाए तो आप उसकी खूबसूरती को दाद देने के लिए इस गुलाब को दे सकते हैं.
पर्पल गुलाब - जब कोई भा जाए या फिर पहली नजर का प्यार महसूस हो तो पर्पल रंग का गुलाब दिया जा सकता है.