New Year 2023 Gift Ideas: नए साल पर देना है गिफ्ट तो देर किस बात की, बजट में हैं ये तोहफे
यूज़फुल गिफ्ट्स: नए साल पर अगर आप किसी अपने को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो कोई यूज़फुल गिफ्ट आइटम दे सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई ईयर फोन काफी समय से लेने का सोच रहा है तो आप उन्हें ईयर फोन गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा जिम बैग, योगा मैट जैसी कई चीजें हैं जो आप ने तोहफे के तौर पर दे सकते हैं.
चॉकलेट: नए साल के मौके पर चॉकलेट से मुंह कौन मीठा नहीं करना चाहेगा. इसलिए, परिवार के सदस्य हों, टीम के साथी हों, पार्टनर हो या दोस्त, किसी भी चॉकलेट देकर नए साल के मौके पर उसके चेहरे एक प्यारी से मुस्कुराहट लाई जा सकती है.
लाफिंग बुद्धा: नए साल के मौके पर गुड लक के तौर पर लाफिंग बुद्धा भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं. मार्केट में आम तौर पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए के बीच में मिल जाती है. ऑफिस के साथियों को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा देने का चलन भी बहुत है.
प्लांट्स: नए साल पर किसी को खास गिफ्ट देना है तो पौधा भी दिया जा सकता है. नेचर से प्रेम या लगाव रखने वाले लोगों को पौधे बेहद पसंद आते हैं. इससे आस पास का वातावरण भी अच्छा बना रहता है. इसे लोग अपने गार्डन या बालकनी में सजाते हैं.
ग्रीटिंग कार्ड: नए साल के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड देने का चलन बहुत पुराने दिनों से ही है. पुराने दौर में तो लोग अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपने खास लोगों को दिया करते थे. ग्रीटिंग कार्ड्स में अपने दिल की बात को शायरी या पहेली के तौर पर लिखा भी जाता था. आज भी ये चलता है. बाजार में हर तरह के ग्रीटिंग कार्ड मिल जाते हैं.