कोरोना के बाद चीन में बच्चों की जान को खतरा क्यों बढ़ गया है क्या है यह नया वायरस
हाल ही में चीन के हेनान प्रांत में बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. उनमें बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और फेफड़ों का संक्रमण जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ये लक्षण सामान्य निमोनिया जैसे ही हैं लेकिन कुछ अलग भी.
डॉक्टरों का कहना है कि यह एक नया वायरस है जिसे अभी तक पहचाना नहीं गया है. इस वायरस की वजह से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. चीन के स्वास्थ्य विभाग ने इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने और इलाज के लिए रिसर्च शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की महामारी के बाद यह नया वायरस चीन की जनसंख्या, विशेष रूप से बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है. सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
चीन में फैले इस रहस्यमयी निमोनिया वायरस से जूझ रहे बच्चों में कुछ विशिष्ट लक्षण देखने को मिल रहे हैं. बच्चों को बिना बलगम वाली खांसी, तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन जैसी समस्याएं हो रही हैं.
चीन से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चों को 37.3 डिग्री सेल्सियस तक का बुखार आ रहा है. साथ ही कई बच्चों को बलगम के बिना लगातार खांसी आ रही है जो चिंता का विषय है. CT स्कैन में फेफड़ों में सूजन भी दिखाई दे रही है.
चीन में विशेषकर बच्चों में सांस संबंधी बीमारियों में हो रही तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए भारत में भी अलर्टजारी कर दिया गया है.