शंख बजाने से होगा कई बीमारियां दूर, चेहरे से गायब हो जाएगी झुर्रियां
शंख बजाने से आपकी रेक्टल मसल्स भी मजबूत होती हैं. शंख की तेज आवाज से शरीर के अंदरूनी अंग सक्रिय होते हैं और रेक्टम की मांसपेशियां सिकुड़ने-फैलने लगती हैं. इससे उनमें रक्त संचार बढ़ता है और वे मजबूत होती हैं. साथ ही, पेट की गैस भी दूर होती है. अपने शरीर के भीतरी हिस्सों को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना आप शंख बजा सकते हैं.
शंख की नादब्रह्म ध्वनि का मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. शंख बजाने से मस्तिष्क एकाग्र होता है और मन की शांति मिलती है. इसकी ध्वनि तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं को कम करने में मदद करती है.
शंख बजाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और धमनियों का स्वास्थ्य बेहतर होता है.
शंख की ध्वनि से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और श्वसन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.
शंख बजाने से चेहरे की झुर्रियों में कमी आती है. शंख की आवाज़ चेहरे की मांसपेशियों को उत्तेजित करती है जिससे रक्त संचार बेहतर होता है.नियमित रूप से शंख बजाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और चेहरे पर निखार आता है.