इस दिवाली बनाएं फूलों वाली रंगोली, बहुत सिंपल हैं बनाना, घर में लग जाएंगे चार चांद
दिवाली के त्यौहार पर सभी अपने घरों को सजाते हैं और रंगोलियां बनाते हैं. लेकिन दिवाली के दौरान घर की साफ-सफाई और तैयारियों में कई बार व्यस्त होने के कारण रंगोली बनाने का समय नहीं मिल पाता. ऐसे में आप फूलों से आसानी से सिर्फ 5 मिनट में अच्छा रंगोली बना सकते हैं.
फूलों से रंगोली बनाना बेहद आसान होता हैं और घर को दिवाली के मौके पर अच्छे से सजा सकते हैं यह देखनें में बहुत ही खूबसूरत लगता है. आपका घर का हर कोना महक उठेगा.
गेंदे के फूलों की एक सुंदर सी माला बनाइए. इसमें पीले और नारंगी दोनों रंग के फूल लगाएं. फिर इस माला को मोड़कर विभिन्न आकार दें - वर्ग, वृत्त, स्वास्तिक आदि. उसके बाद इन आकृतियों को फर्श पर बिछा दें और दिवाली की सजावट के लिए तैयार है आपकी सुंदर रंगोली.
आप गेंदे की पत्तियों और फूलों से एक बड़ा गोल बना लें.इन गोलों के बीच का हिस्सा गेंदे की पीली और नारंगी पंखुड़ियों से भर दें. यह बनाने में जीतना आसान है देखने में उतना ही सुंदर लगता है.
दिवाली पर आम के पत्ते और अशोक के पत्ते का प्रयोग करना शुभ माना जाता है. इन पत्तों को गेंदे के फूलों के साथ मिलाकर आकर्षक रंगोली बनाई जा सकती है.
आप गेंदा,कमल,गुलाब और अन्य फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पत्तियों को अलग-अलग आकार में काटकर इससे सुंदर रंगोलियां बना सकते हैं, फूलों की रंगोलियां घर को दिवाली की खुशियों से भर देंगी.