Bhumi Pednekar weight loss tips: भूमि पेडनेकर की तरह घटाना है वजन, बस ये 7 टिप्स कर लें फॉलो
कई लोग जल्दी परिणाम की तलाश में रहते हैं, लेकिन भूमि ने हमेशा अपनी असलियत के साथ रहना चुना. उन्होंने स्वास्थ्य और लंबे समय की भलाई पर ध्यान दिया, न कि तात्कालिक परिणाम पर. उनकी ईमानदारी फैंस के लिए प्रेरणादायक रही.
‘दम लगाके हईशा’ के लिए भूमि ने लगभग 30 किलो वजन बढ़ाया था. इस अनुभव ने उन्हें बॉडी इमेज और खुद के प्रति दृष्टिकोण बदलने में मदद की. वही अनुभव उनके फिटनेस सफर की नींव बना.
भूमि का वजन घटाना धीरे-धीरे हुआ और नियमित आदतों पर आधारित था. उन्होंने फड डाइट या फालतू के वर्कआउट्स को अपनाया नहीं. इसके बजाय उन्होंने माइंडफुल ईटिंग और स्थिर दिनचर्या को अपनाया.
उनका दिन अक्सर नट्स और फ्रूट्स के साथ शुरू होता था, जिससे प्राकृतिक ऊर्जा मिलती थी. हल्की दौड़ से मेटाबॉलिज़्म शुरू होता और दिन की शुरुआत सही होती. ये छोटे, नियमित बदलाव उनके ट्रांसफॉर्मेशन की नींव बने.
वर्कआउट में पिलाटेस, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और रनिंग शामिल था. वे रोज़ाना 7,000-8,000 कदम भी चलती थीं. विभिन्न प्रकार के वर्कआउट से फिटनेस रूटीन मजेदार और प्रभावी बनी. एक घंटा रोज पर्याप्त था.
भूमि के लिए सफर सिर्फ दिखावट का मामला नहीं था. उन्होंने हर स्टेज पर खुद का जश्न मनाया और आत्मविश्वास बढ़ाया. आत्म-प्रेम उनकी असली ताकत थी और उन्होंने दिखाया कि फिटनेस का मतलब सिर्फ सुंदर दिखना नहीं, अच्छा महसूस करना भी है.
भूमि वजन के नंबरों के पीछे नहीं भागतीं. उनकी प्रगति ताकत और स्टैमिना से मापी जाती है. उनके अनुसार सुंदरता का मतलब मजबूत, स्वस्थ और आत्मविश्वासी होना है. यह कहानी दूसरों को स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रेरणा देती है.