Lips Allergy Remedies: लिप्स पर हो गई है एलर्जी? इन उपायों से करें इलाज
लिप्स हमारे होंठों का बहुत ही नाजुक हिस्सा होता है. ऐसे में कई कारणों से लिप्स में एलर्जी होने की संभावना होती है. खासतौर पर खाने पीने की चीजों से कुछ लोगों को लिप्स पर एलर्जी की शिकायत हो जाती है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आइए इस परेशानी को दूर करने के उपायों के बारे में जानते हैं. (Photo - Pixabay)
लिप्स पर एलर्जी की परेशानी होने पर शहद लगाएं. शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण लिप्स एलर्जी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है.(Photo - Pixabay)
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से लिप्स एलर्जी में होने वाली परेशानी दूर होती है. (Photo - Pixabay)
हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण लिप्स एलर्जी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. (Photo - Pixabay)
होंठों पर हल्दी लगाने से लिप्स एलर्जी की समस्या को दूर कर सकते हैं. साथ ही यह होंठों पर होने वाली जलन, फटे लिप्स की समस्या को भी कम कर सकता है. (Photo - Pixabay)
होंठों पर एलोवेरा जेल लगाने से लिप्स एलर्जी की परेशानी दूर होती है. इससे आपके होंठ सॉफ्ट और मुलायम हो सकते हैं. (Photo - Pixabay)
नारियल तेल में मौजूद गुण लिप्स एलर्जी की परेशानी को कम कर सकता है. (Photo - Pixabay)