Latest Blouse Design: दिवाली पर इस लेटेस्ट स्टाइल के ब्लाउज के साथ पहनें साड़ी, आपसे नजर नहीं हटेगी
साड़ी का ब्लाउज अगर स्टाइलिश है तो आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव लगता है. आजकल वी नेक के ब्लाउज फैशन में है आप साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.
V नेक ब्लाउज को आप फुल स्लीव्स का भी बनवा सकती हैं. डीप नेक से साथ पूरी बाजू का ब्लाउज काफी सुंदर लगेगा.
V नेक में स्लीवलेस ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है. आप करीना की तरह किसी प्लेन साड़ी को वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.
वी नेक में कोहनी तक यानि एल्बो लेंथ के ब्लाउज का लुक भी बहुत स्टाइलिश लगता है. आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं.
लहंगा या फिर साड़ी दोनों के साथ स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज सुंदर लगता है. आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं.
काजोल का क्वाटर स्लीव्स का ब्लाउज भी साड़ी के साथ बहुत सुंदर लग रहा है आप किसी भी सिंथेटिक साड़ी के साथ ये ब्लाउज पहन सकती हैं.
लहंगा को स्लाइलिश लुक देना है तो उसके साथ वी नेक का ब्लाउज बनवाएं. ये बहुत खूबसूरत दिखेगा.
वी नेक ब्लाउज को सपोर्ट देने के लिए आप स्लीव्स वाला ब्लाउज बनवाएं. इससे लुक भी स्मार्ट आएगा और गले की फिनिशिंग भी अच्छी आएगी.
वी नेक का ब्लाउज बनवाते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि ब्लाउज को पीछे से ज्यादा डीप न बनवाएं. इससे गला फैलेगा नहीं.