हरियाली तीज पर मेहंदी से ऐसे सजाएं हाथ, चुटकियों में जीत लेंगी पिया का दिल
हरियाली तीज पर मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों पुरानी है. वहीं यह परंपरा न केवल सौंदर्य का प्रतीक है बल्कि इसे सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.
हरियाली तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती से वैवाहिक सुख और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन हाथों पर गहरी रचने वाली मेहंदी को पति के प्रेम और समर्पण से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि अगर आपके हाथों पर गहरी मेहंदी रची है तो आपके पति आपसे उतना ही प्रेम करते हैं.
हरियाली तीज पर पिया का दिल जीतने के लिए आप फुल हैंड मेहंदी लगवा सकती हैं. आजकल फुल हैंड मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड भी चल रहा है. माेर, फूल, बेल जाल और मंदिर के पैटर्न वाली फुल हैंड मेंहदी डिजाइन न सिर्फ केवल परंपराओं को दर्शा रही हैं बल्कि शादीशुदा महिलाओं के हाथों को दुल्हन जैसा लुक भी दे रही हैं.
कई महिलाएं हाथों पर भारी भरकम मेहंदी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में अगर आप भी मिनिमलिस्ट स्टाइल पसंद करती है तो आप हरियाली तीज पर अपने हाथों पर छोटे फूल, पत्तियों और जालदार डिजाइन बनवा सकती हैं. यह लुक हल्का, एलिगेंट और हर ड्रेस पर चला जाएगा. इस तरह के हल्के मेहंदी डिजाइन आपकी सादगी और खूबसूरती भी दिखाएगा.
हरियाली तीज पर मेहंदी को गहरा रंग देने के लिए आप अपने हाथों पर से मेहंदी उतारने के बाद हाथों पर नींबू और शक्कर का घोल लगा सकते हैं. इस घोल को आप रात भर मेहंदी के हाथों पर रख सकते हैं. साथ ही इसे लगाने के बाद आप अपने हाथों को पानी से दूर रखें. इससे आपकी मेहंदी का रंग गहरा और टिकाऊ आएगा.
हरियाली तीज का रंग हरा माना जाता है. इस दिन हरा परिधान, हरी चूड़ियां और गहरी हरी मेहंदी ही हरियाली तीज का रूप माना जाता है. वहीं ऐसा कहते हैं की हरियाली तीज पर हरा हरा रंग किसी भी रचना से कम नहीं होता है.
मेहंदी के साथ तीज का उत्सव मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. इस दिन मेहंदी लगाने के दौरान महिलाएं लोकगीत भी गाती हैं और इस दिन से जुड़ी कहानियां भी सुनाती हैं. साथ ही इस त्यौहार का आनंद उठाती हैं. यह दिन महिलाओं के लिए सिर्फ श्रृंगार ही नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव जैसा होता है.
तीज पर सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं बल्कि लड़कियां और बच्चे भी मेहंदी के डिजाइन अपने के हाथों पर लगाते हैं. हरियाली तीज पर लड़कियां और बच्चे अपने हाथों पर सिंपल, फन और क्रिएटिव डिजाइन की मेहंदी लगा सकते हैं.