बच्चों को बोतल से दूध पिलाना क्यों होता है खतरनाक?
प्लास्टिक की बोतल से दूध पिलाना बच्चों की हेल्थ के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है? यह बात रिसर्च से सामने आई है कि प्लास्टिक के बोतल या फिर प्लास्टिक के निपल से बच्चों को दूध पिलाना खतरनाक होता है.
इसमें एक खास किस्म का केमिकल रसायन बिस्फेनॉल-ए बच्चों की दूध के बोतल में किये रिसर्च के दौरान पाया गया. जो आगे चलकर बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियों को जन्म देता है.
इन बोतलों से बच्चों को पिलाने पर उनके गले में सूजन आने, उल्टी-दस्त होने और तेज़ बुखार आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
पॉली कार्बोनेट से बनी बेबी बॉटल पर बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने 2015 में ही रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी इंडियन मार्केट में उपलब्ध है और बच्चों की बीमारियों का एक बड़ा कारण बन रही है.
इसको लेकर अभी कोई कानून न होने का फायदा बहुत कंपनियां उठा रही है और नन्हे मासूमों को इसका शिकार होना पड़ रहा है. ऐसे में माता-पिता को सचेत रहना पड़ेगा. बाजार में मिलने वाले बोतल और सिपर न खरीदें.