छोटे बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करते समय जानें किन बातों का रखें खास ध्यान?
बच्चों के साथ फ्लाइट में यात्रा करना माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती का काम होता है. फ्लाइट में सीमित जगह, अनजान लोगों की भीड़ और लंबे समय तक एक जगह बैठने की मजबूरी के कारण बच्चे परेशान या बोर हो सकते हैं.
फ्लाइट में छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि वे बैठे-बैठे बोर और परेशान हो जाते हैं. इसलिए उनके लिए कुछ खिलौने, रंगीन पुस्तकें, पहेलियां जैसी चीजें लेकर जानी चाहिए ताकि वे व्यस्त रहें. इसके अलावा उनकी पसंदीदा फिल्में या कार्टून भी मोबाइल में डाउनलोड करके ले जा सकते हैं
फ्लाइट में सफर करते समय बच्चों की जरुरतों को पूरा करने के लिए उनके लिए जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में ले जाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.इसलिए यात्रा से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में डायपर, दवाएं, बेबी फूड, खिलौने, स्नैक्स आदि सभी जरूरी चीजें हैं. इससे फ्लाइट में बच्चों की किसी भी जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सकेगा और वे खुश व आराम से यात्रा का आनंद ले पाएंगे.
हवाई जहाज में बच्चों को कान दर्द की आम समस्या है. वजह ये है कि फ्लाइट में ऊंचाई बढ़ने पर वातावरण में दबाव घट जाता है. इस दबाव के कम होने से कानों में दर्द होता है.फ्लाइट में चढ़ते ही बच्चे को च्यूइंग गम या कैंडी देनी चाहिए ताकि कान खुले रहें. यदि दर्द अधिक हो तो कान के ड्रॉप या बच्चों की दर्द का दवा साथ में लेकर जाएं.
फ्लाइट यात्रा के दौरान बच्चे के लिए टेकऑफ और लैंडिंग का समय काफी मुश्किल भरा हो होता है.बच्चा अगर उस समय सो जाता है तो उसे डर नहीं लगता और यात्रा अच्छे से करता है.