किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले जाने ये जरूरी बातें, कभी नहीं टूटेगा दिल
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले यह ध्यान में रखें कि आप एक भारतीय लड़की को प्रपोज कर रहे हैं. वह जैसी भी मॉडर्न हो वह हृदय से भारतीय है. प्रपोजल के दौरान जल्दबाजी करना बेहतर नहीं होगा और धीरज रखना सही है.
प्रपोजल करने से पहले लड़की की पसंद-नापसंद के बारे में भी जानें. इसे जानने के बाद उनके पसंदीदा तरीके से उन्हें प्रप्रोज करें
आप जिसको प्रप्रोज करना चाहते हैं उसको महसूस कराना चाहिए कि आप उसके बारे में और उसके परिवार के बारे में जानने में रुचि रखते हैं.
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि क्या वह पहले से किसी से प्यार तो नहीं करती है.
अपने पार्टनर के दोस्तों के साथ दोस्ती बढ़ाएं और जितना संभव हो सके, अपने पार्टनर को जानने का प्रयास करें.जब भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं, तो इसमें किसी तीसरे व्यक्ति को शामिल न करें.