जानें दिन के किस वक्त में आपको सेब कभी नहीं खाना चाहिए
एबीपी लाइव | 25 Sep 2023 09:13 PM (IST)
1
सेब में शर्करा और फ्रूक्टोज होता है, जो शरीर को सक्रिय बनाए रखता है और नींद आने में बाधा डालता है. इसलिए रात को सोने से पहले सेब खाने से बचना चाहिए.
2
भोजन के साथ सेब का सेवन करने से पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. सेब में मौजूद फाइबर और भोजन का कठिन पदार्थ एक साथ पचने में मुश्किल हो सकती है.
3
भोजन को पचने के लिए कुछ समय देना चाहिए और फिर सेब खाना चाहिए. इसलिए भोजन के बाद कम से कम 1-2 घंटे बाद ही सेब का सेवन करना चाहिए.
4
शाम को सेब खाने से रात में पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.शाम को सेब में मौजूद शक्कर और फ्रूक्टोज आपकी नींद बिगाड़ सकता है.
5
शाम को सेब खाने से एसिडिटी, गैस या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.