Tulsi Planting Tips: गर्मियों में तुलसी के पौधों को रखना है हरा-भरा, अपनाएं ये आसान से उपाय
हिंदू धर्म में तुलसी की पत्तियों का विशेष महत्व होता है. इसलिए कई लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाते हैं, लेकिन कुछ लोगों के घरों के तुलसी का पौधा सूख जाता है. इसका कारण आपकी लापरवाही हो सकती है. साथ ही पौधों का सही से ध्यान न रखने की वजह से भी तुलसी का पौधा सूख सकता है. आइए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स जिससे तुलसी का पौधा हो सकता है हरा-भरा (Photo- Pixabay)
तुलसी के पौधों को लगाने से पहले उसकी मिट्टी के चुनाव पर ध्यान दें. हमेशा पौधों को ऐसी मिट्टी में लगाएं, जिसमें करीब 30 फीसदी रेत हो. (Photo- Pixabay)
गाय का गोबर पौधों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन कभी भी गीला गाय का गोबर न डालें. हमेशा गोबर को सूखाकर पाउडर के फॉर्म में तुलसी में गोबर डालें. (Photo- Pixabay)
हमेशा ऐसे पॉट में तुलसी लगाएं, जो थोड़ा चौड़ा और गहरा हो. साथ ही पॉर्ट में दो छेद जरूर करें. इसके बाद इस छेद पर एक कागज रखें. अब इस पॉर्ट में मिट्टी डालकर तुलसी का पौधा लगाएं. (Photo- Pixabay)
पौधा लगाने के बाद आप चाहें, तो इसमें जिप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच सॉल्ट मिक्स कर लें. अब इस पानी से पौधौं की पत्तियों पर छिड़काव करें. (Photo- Pixabay)
ध्यान रखें कि जिप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल पौधे को लगाने के करीब 20 से 25 दिन बाद ही करें. साथ ही खाद डालने के बाद तुलसी की पत्तियों का अगले दिन धोकर ही इस्तेमाल करें. तुरंत खाद डालने के बाद पत्तियों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. (Photo- Pixabay)
तुलसी की पत्तियों को बीच-बीच में पानी देना जरूरी होता है. सर्दियों में आप 5 से 6 दिन के बाद पानी डाल सकते हैं. वहीं, बरसात में पानी डालने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, गर्मियों में मिट्टी जब सूखने लगे, तो पानी तुरंत डालें. (Photo- Pixabay)