Karwa Chauth Makeover: करवाचौथ से पहले जरूर करवा लें ये 5 काम, नहीं तो आपका लुक लगेगा सबसे फीका
ABP Live | 11 Oct 2022 10:02 AM (IST)
1
करवाचौथ से पहले अपनी आइब्रो और अपरलिप्स जरूर बनवा लें. इससे आपके फेस की रौनक बढ़ जाएगी.
2
करवाचौथ से करीब 2-3 दिन पहले आपको फेशियल जरूर करवा लेना चाहिए. इससे त्वचा पर ग्लो आ जाएगा.
3
हाथ पैरों पर अगर बाल दिखें तो आपका लुक फीका पड़ सकता है. करवा चौथ से पहले हाथ पैरों पर वैक्स जरूर करवा लें.
4
आप चाहे कितनी अच्छी ड्रेस पहन लें. अगर हाथ पैर साफ नहीं हैं तो लुक फीका लगने लगता है. करवाचौथ पर पैडीक्योर और मैनीक्योर जरूर करवा लें.
5
करवाचौथ से पहले अपने बालों को हल्का ट्रिम करवा लें. इससे आपका लुक भी बदल जाएगा और बाल एकदम अच्छे दिखेंगे.
6
ब्लीच या डीटैन करवाने से रंगत में निखार आ जाएगा. आप करवा चौथ से पहले फेस ब्लीच या डीटैन जरूर करवा लें.