Karwa chauth Lehnga: करवाचौथ पर पहनना है लहंगा तो ये हैं बेस्ट लहंगा लुक
ABP Live | 13 Oct 2022 08:08 AM (IST)
1
यंग गर्ल्स पिंक कलर का ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं. तारा सुतारिया इस लहंगे पर मिरर वर्क है, जो करवाचौथ के लिए परफेक्ट है.
2
करवाचौथ के लिए मिरर वर्क का लहंगा बेहत खूबसूरत लगेगा. आप दिव्या खोसला कुमार का ये ब्यूटीफुल लुक कॉपी कर सकते हैं.
3
कियारा आडवानी का ये पिंक कलर हल्के चिकन और स्टोन वर्क का डिजायन है जो लुक में काफी स्टाइलिश है.
4
पीला रंग त्योहार पर बहुत सुंदर लगता है. आप करवाचौथ पर कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो पीला लहंगा पहन सकती हैं.
5
आप किसी खूबसूरत स्कर्ट को भी ब्लाउज के साथ टीम अप कर सकती हैं. इसके साथ दुपट्टा भी कैरी करना न भूलें.
6
अगर पिंक कलर पसंद है तो यामी गौतम का ये लेस वर्क का लहंगा पहन सकती हैं