Karwa Chauth Mehndi Design: करवाचौथ पर हाथों में सजा ली ये वाली मेहंदी तो नहीं हटेगी किसी की नजर, पड़ोस वाली भाभी पूछेंगी पार्लर का पता
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन हाथों की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं. इन डिजाइन में ज्यादातर बारीक पैट्रन बने होते हैं जो दिखने में बेहतरीन लगते हैं.
फूल और पत्ती से बने ये लेटेस्ट डिजाइन भी आपकी मेहंदी को खूबसूरत बना देंगे और उन्हें एकदम फ्रेश लुक देने में भी मदद करेंगे.
सबसे बेहतरीन होती है सादगी. ऐसे में यह सिंपल और मिनिमल मेहंदी डिजाइन्स आपके हाथों पर ऐसे खिलेंगी कि सब देखते ही रह जाएंगे.
इस करवाचौथ को और भी रोमेंटिक बनाने के लिए कपल पोर्ट्रेट मेहंदी डिजाइन से बेहतर और कुछ देखने को नहीं मिलेगा. इस मेहंदी को देखने के बाद आपके पति भी आपके हाथों से नजर नहीं हटा सकेंगे.
क्या आपको भी अपनी मेहंदी में मोर पसंद है, तो हम लें आए हैं आपके लिए मोर वाली बेहद सुंदर मेहंदी. इसमें बने बेहद सुंदर मोर आपकी मेहंदी में चार चांद लगा देंगे.
अगर आपको भी फ्लोरल पैटर्न पसंद है तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा. इस मेहंदी में बने फ्लोरल डिजाइन आपको हाथों पर ऐसे छाएंगे की सब पूछेंगे कि इतनी सुंदर मेहंदी कहां से लगवाई.