Karwa Chauth 2025: अभी भी नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा डिसाइड? यहां देखें करवाचौथ के लास्ट मिनट गिफ्ट आइडिया
अगर समय कम है लेकिन आप कुछ खास देना चाहते हैं तो एक सुंदर सी गोल्ड या सिल्वर रिंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. यह गिफ्ट सिंपल भी है और काफी ज्यादा स्पेशल भी है. आप चाहें तो इस रिंग को पर्सनलाइज भी करा सकते हैं. जैसे कि उसमें आपकी और उनकी इनिशियल्स या शादी की तारीख लिखवाकर.
ज्यादातर महिलाओं को हैंडबैग बहुत पसंद होते हैं. ऐसे में एक ब्रांडेड और स्टाइलिश हैंडबैग उन्हें बहुत खुशी देगा. आप उनकी पसंद के कलर और डिजाइन के अनुसार बैग गिफ्ट कर सकते हैं. यह तुरंत किसी भी बड़े मॉल या ऑनलाइन वेबसाइट से मिल सकता है.
एक अच्छा सा परफ्यूम हर महिला को पसंद आता है. करवाचौथ के दिन उन्हें एक सॉफ्ट फ्रेग्रेंस देकर सरप्राइज करें. यह एक छोटा सा लेकिन बहुत ही दिल को छू लेने वाला तोहफा हो सकता है.
आजकल फिटनेस का ट्रेंड है और महिलाएं भी हेल्थ को लेकर काफी अलर्ट हो गई हैं. ऐसे में एक स्मार्ट वॉच काफी प्रैक्टिकल और दिल को छू जाने वाला गिफ्ट हो सकता है. इससे वह अपनी डेली एक्टिविटी जैसे स्टेप्स, हार्ट रेट, नींद, और कैलोरीज ट्रैक कर सकती हैं.
अगर आपकी पत्नी को ब्यूटी प्रोडक्ट्स पसंद हैं तो आप उन्हें एक प्रीमियम स्किनकेयर या ब्यूटी किट गिफ्ट कर सकते हैं. इसे आप किसी कॉस्मेटिक स्टोर से या ऑनलाइन जल्दी मंगा सकते हैं. यह गिफ्ट न सिर्फ उन्हें अच्छा लगेगा बल्कि उनके सेल्फ-केयर रूटीन को भी खास बनाएगा.
करवाचौथ के व्रत के बाद हर महिला थोड़ा रिलैक्स होना चाहती है. ऐसे में एक अच्छे स्पा या सैलून वाउचर उन्हें बहुत खुशी देगा. आप उन्हें हेयर स्पा, मैनीक्योर, पेडीक्योर या फुल बॉडी मसाज जैसी सर्विसेस का गिफ्ट पैक दे सकते हैं, जिसे वह अपने समय अनुसार यूज कर सकें.
करवाचौथ पर थोड़ा समय निकालकर आप अपने शादी, ट्रैवेल या खास पलों की फोटो को जोड़कर एक प्यारा सा फोटो एल्बम या वीडियो कोलाज बना सकते हैं. यह एक इमोशनल और पर्सनल गिफ्ट होगा, जो आपके इमोशन को सबसे अच्छे तरीके से एक्सप्रेस करेगा.