Karwa Chauth: पति के नाम वाली ये मेंहदी डिजाइन नहीं है कॉमन, हर कोई देखता रह जाएगा
करवा चौथ की मौके पर आप इस तरह से हाथों के पीछे डिजाइन बनाकर एक हाथ में सदा सौभाग्यवती भव: और दूसरे हाथ में अपने हस्बैंड का नाम लिखकर इस तरह की मेहंदी भी लगा सकती हैं. नई नवेली दुल्हन के हाथों में इस तरह की मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है.
करवा चौथ मेहंदी में आप इस तरह से अपना और अपने हस्बैंड के नाम का पहला अक्षर भी लिख सकती हैं. जैसे इस मेहंदी में बीच में लव लिखा हुआ है और उसके नीचे दो सर्कल बनाकर नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ है.
सिंपल सी राउंड शेप मेहंदी में आप इस तरह से अपना और अपने हस्बैंड का नाम लिख सकती हैं. एक सर्कल बनाकर आजू-बाजू खूबसूरत डिजाइन बनाएं और बीच में अपना और अपने हस्बैंड का नाम लिखें.
करवा चौथ के मौके पर इस तरह की मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है. ऐसे में आप अपने पति का नाम इसमें छुपाने के लिए एक फिंगर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप रिंग फिंगर पर अपने हस्बैंड का नाम लिख सकती हैं. जैसे इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहन का नाम अपनी रिंग फिंगर पर लिखा हुआ है.
image 6
करवा चौथ के मौके पर अगर आप दोनों हाथ में मेहंदी लगा रही हैं, तो इस तरह से दोनों हाथ पर आधा-आधा दिल बनाकर बीच में अपने हस्बैंड का नाम लिख सकती हैं.
मेहंदी में हस्बैंड का नाम लिखवाना अगर आपको आउट ऑफ फैशन लगता है, तो आप नाम लिखवाने की जगह अपने हस्बैंड की फोटो भी मेहंदी में बनवा सकते हैं. आजकल इस तरह की मेहंदी का क्रेज बहुत ज्यादा है.