Juice for loo: गर्मियों में लू से करना है बचाव? रोजाना पिएं ये हेल्दी जूस
गर्मियों में लू से बचने के लिए जूस का सेवन भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है. साथ ही इन जूस से आप अपने शरीर को हाइड्रेट रख सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ लू से बचाव करने वाले कुछ बेहतरीन जूस के बारे में- (Photo - Freepik)
लू से बचाव के लिए गर्मियों में गन्ने का जूस पिएं. इससे लू से बचाव किया जा सकता है. साथ ही लू में होने वाली परेशानियों से भी राहत पा सकते है. (Photo - Pixabay)
प्याज का रस लू से बचाव के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. इससे लू लगने पर होने वाली परेशानी भी कम होती है. (photo - Freepik)
नींबू का पानी पीने से लू से बचाव किया जा सकता है. साथ ही यह हाइड्रेट भी रख सकता है. (photo - Freepik)
आम पन्ना स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेमिसाल माना जाता है. इससे आप लू से बचाव कर सकते हैं. (photo - Freepik)
लू से बचने के लिए बेल का शरबत पिएं. (photo - Freepik)
image 7