क्या कैप्सूल का कवर प्लास्टिक का होता है? जानें सच
कैप्सूल को देख कर हमारे मन में यह सवाल आता है कि क्या इसका कवर प्लास्टिक का होता है? इससे हमारे शरीर को कोई नुकसान तो नहीं होगा.
कैप्सूल के कवर को प्लास्टिक का नहीं बनाया जाता. इसके लिए जेलेटिन या HPMC जैसे सुरक्षित पदार्थों का प्रयोग किया जाता है. ये पदार्थ हमारे शरीर के लिए बिल्कुल सुरक्षित होते हैं और किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते.
इन कैप्सूल में दवा या तो ठोस रूप में हो सकती है या फिर पाउडर या फिर तरल. लेकिन चाहे जैसी भी दवा हो, ऊपर से एक पतला सा कवर या कोटिंग होती है.
जेलेटिन, HPMC जैसे सुरक्षित रसायनों से बनाया जाता है. यह कवर कैप्सूल की असली सामग्री को बाहरी माहौल और पेट के एसिड से सुरक्षित रखता है तथा शरीर में आसानी से घुलने योग्य बनाता है. इन सामग्रियों से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. कैप्सूल के कवर से शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती है.
इस जेलेटिन को मुख्यतः जानवरों की हड्डियों और अंगों से प्राप्त किया जाता है और फिर इसे विशिष्ट प्रक्रिया से तैयार किया जाता है.