इन खास शायरियों से अपनी क्रश को करें इम्प्रेस, जवाब में हां ही सुनने को मिलेगा
एबीपी लाइव | 08 Feb 2024 07:49 PM (IST)
1
तुझे देखे बिना, तेरा हाल ना पूछे बिना, मेरी सुबह नहीं होती, तेरे बिना मेरी शाम नहीं होती.
2
हाथ थाम लूं तेरा, साथ चल दूँ जिंदगी की राह में, तू मेरा साथी बन जा, इस प्रपोज़ डे पे दिल से ये इल्तजा है.
3
तेरी यादों में बीती हर रात, तेरा ख्याल हर दिन, कह दूँ आज तुझसे, तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरी प्रीत है.
4
तू मेरे सपनों की रानी, मैं तेरे सपनों का राजा, आइए मिलकर बनाएं हम एक सुंदर सा जहां.
5
तेरे ख्यालों में खोया, तेरे ख्वाबों में जीता, आज प्रपोज़ डे है, तुझसे हर ख्वाब साझा करने का वादा करता.