Quit Nail Biting : नाखून चबाने से सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, इन उपायों से पाएं छुटकारा
नाखून चबाने से सेहत को स्वास्थ्य को कई नुकसान हो सकते हैं. इसलिए इस खराब आदत को छोड़ना बहुत ही जरूरी होता है. अगर आप इस आदत को छोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ आसान से टिप्स फॉलो करने की जरूरत है. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में- (Photo - Freepik)
नाखून चबाने से आपकी पाचन प्रणाली पर विपरीत असर पड़ता है. साथ ही यह आपकी इम्यून पावर पर भी विपरीत असर डाल सकता है. इसलिए नाखून चबाने की आदत को छोड़ें. (Photo - Freepik)
नाखून चबाने की आदत को छुड़ाने के लिए च्युइंगम चबाएं. इससे आपका ध्यान च्युइंगम पर रहेगा. साथ ही मुंह में नाखून डालने की इच्छा भी कम होगी. (Photo - Freepik)
नाखून चबाने की आदत को छुड़ाने के लिए यह एक बेहतर नुस्खा हो सकता है. इसके लिए बस आपको अपने नाखून पर करेले का रस लगाने की जरूरत है. इससे आपके मुंह में कड़वा लगेगा, तो आप बार-बार नाखूनों को मुंह में डालने से बचेंगे. (Photo - Freepik)
नाखून चबाने की आदत को छुड़ाने के लिए मैनीक्योर कराएं. मैनीक्योर कराने के बाद आप अपने नाखूनों को कुछ समय तक संभालकर रखने की कोशिश करते हैं. (Photo - Freepik)
नाखून चबाने की आदत को छुड़ाने के लिए अपने नेल्स पर ऐसा पॉलिश लगाएं, जिसका स्वाद खराब हो. इससे आप नाखून को मुंह में डालने से बचेंगे.(Photo - Freepik)
नाखून चबाने की आदत को छुड़ाने के लिए अपने नेल्स को छोटा करके रखें. (Photo - Freepik)