Oral Injury: जीभ या होंठ कटने पर तुरंत आजमाएं ये घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम
कभी-कभी तेजी से खाने पर या फिर बात करने के दौरान अचानक से हमारे होंठ या जीभ कट जाते हैं. कुछ लोगों को इस स्थिति में काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik)
जभी या लिप्स कटने पर गरारा करें. इससे खून बहना रूक सकता है. (Photo - Freepik)
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो दर्द को कम करने में प्रभावी होते हैं. मुंह में किसी तरह की परेशानी होने पर ग्रीन टी पिएं. (Photo - Freepik)
ओरल इंजरी होने पर बर्फ से सिंकाई करें. इससे काफी आराम मिलेगा. (Photo - Freepik)
लौंग के पानी से गरारा करने से ओरल इंजरी दूर हो सकती है. साथ ही आप लौंग को चबा भी सकते हैं. (Photo - Freepik)
टी ट्री ऑयल प्रभावित हिस्से पर लगाने से काफी आराम मिल सकता है. (Photo - Freepik)
जीभ कटने पर एलोवेरा जेल लगाएं. इससे दर्द कम होगा. साथ ही खून बहना भी बंद हो सकता है. (Photo - Freepik)