कोरियन ग्लो पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल चीजें.... गुलाबी हो जाएंगे गाल, यहां है ब्यूटी सीक्रेट
ऐसा भला कौन होगा जो अपना बेदाग चेहरा नहीं चाहता, न सिर्फ पिंपल्स, कील, मुंहासे से छुटकारा पाना चाहता है, बल्कि ग्लोइंग स्किन भी हर किसी की चाह होती है. ऐसे में आप कोरियन ब्यूटी हैक्स ट्राई करके एकदम कोरियन लड़कियों की तरह ग्लोइंग चीक्स पा सकते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कोरियन लड़कियों जैसे गुलाबी और हाइड्रेटिंग गाल पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं.
बीटरूट का करें इस्तेमाल : बीटरूट यानी कि चुकंदर सर्दियों के दिनों में मार्केट में खूब आता है. यह न सिर्फ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, बल्कि कोरियन लड़कियां इसका इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी करती हैं. जी हां, अगर आप गालों पर नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो चुकंदर का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में करें, बल्कि चुकंदर के रस को अपने चेहरे पर भी लगाएं. इससे आपके गाल एकदम गुलाबी हो जाएंगे.
गुलाब की पंखुड़ियां से पाएं गुलाब जैसा निखार : जी हां, कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में गुलाब की पंखुड़ियां भी बहुत इस्तेमाल की जाती है. आप ताजी गुलाब की पंखुड़ियां को पीस का रोजाना इसे गालों पर लगाएं, इसके अलावा अपने चेहरे को क्लींज करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें. यह आपकी स्किन को न केवल हाइड्रेट रखेगा, बल्कि स्किन में एक नेचुरल ग्लो भी लेकर आएगा.
गालों पर लगाए शहद : गालों पर नेचुरल ग्लो और हाइड्रेशन को बरकरार रखने के लिए आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध के साथ शहद मिलाकर अपने गालों पर लगाएं. यह घरेलू नुस्खा स्किन को हाइड्रेट करता है और गालों पर एक नेचुरल चमक लेकर आता है.
राइस वॉटर स्प्रे : कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में चावल का पानी बहुत कारगर माना जाता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल भी होता है, आप चावल के पानी का इस्तेमाल करने के लिए चावल को रात भर भिगोकर रखें. सुबह इसके पानी को स्प्रे बोतल में भर लें और इसका इस्तेमाल चेहरे पर करें, इससे स्किन ब्राइट होती है और स्किन में ग्लो भी आता है.