Chapped lip: फटे होंठों से खराब हो सकती है आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से बनाएं लिप्स को ग्लॉसी
फटे और पपड़ीदार होंठ से आपकी खूबसूरती खराब हो सकती है. अगर आपके होंठ इस गर्मी में भी फट रहे हैं, तो कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाएं.इन असरदार घरेलू उपायों से आपके होंठों को लुक गुलाबी और ग्लॉसी हो सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Pixabay)
अगर आपके होंठ काफी ज्यादा फट रहे हैं, तो इस स्थिति में अपने होंठों पर एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपको काफी फायदे हो सकते हैं. (Photo - Pixabay)
होंठों पर शहद लगाने से आपको फटे होंठों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल, इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटी गुण पाया जाता है, जो होंठों के सूजन को दूर कर सकता है. (Photo - Pixabay)
होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से आपको फटे होंठों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. यह काफी प्रभावी तेल माना जाता है. (Photo - Pixabay)
लिप्स पर पेट्रोलियम जेली लगाने से आपको फटे और पपड़ीदार होंठों से छुटकारा मिल सकता है. (Photo - Pixabay)
नियमित रूप से नाभि में नारियल तेल लगाने से फटे होंठों की परेशानी दूर हो सकती है. साथ ही इस तेल को अपने लिप्स पर भी रब कर सकते हैं. (Photo - Pixabay)
होंठों पर एवोकाडो बटर लगाने से भी आपको फटे होंठों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. (Photo - Pixabay)