नेलपॉलिश ज्यादा लगाना कैसे हैं आपके लिए खतरनाक?
नेल पॉलिश का उपयोग करना हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. नेल पॉलिश में कई रसायन पाए जाते हैं जैसे फॉर्मल्डीहाइड, टोलून और डाइब्यूटाइल फ़्थैलेट. ये सभी रसायन काफी हानिकारक होते हैं. इन्हें लगातार और लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा एलर्जी, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं
नेल पॉलिश हटाने वाले रिमूवर भी काफी हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं. इनका उपयोग त्वचा को सूखा और रूखा बना सकता है. त्वचा की प्राकृतिक तैलीयता नष्ट होने से इंफेक्शन और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है.
नेल पॉलिश में ट्राइफेनिल फॉस्फेट भी फेफड़ों के लिए हानिकारक होता है. यह फेफड़ों में सूजन लाता है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है. दमा जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं.
गर्भवती महिलाओं के लिए तो ये नेल पॉलिश के केमिकल्स और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं, क्योंकि वे गर्भस्थ शिशु तक पहुंच सकते हैं और जन्मजात विकार उत्पन्न कर सकते हैं.
गर्भवती महिलाओं के लिए तो ये नेल पॉलिश के केमिकल्स और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं, क्योंकि वे गर्भस्थ शिशु तक पहुंच सकते हैं और जन्मजात विकार उत्पन्न कर सकते हैं.