तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल
कचरा या गंदगी: तुलसी के पास गंदगी या कचरा रखना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और धन की हानि हो सकती है.
जूते-चप्पल: जूते-चप्पल को तुलसी के पौधे के पास रखने से लक्ष्मी का वास नहीं होता. यह अशुद्ध माना जाता है और धार्मिक दृष्टि से भी वर्जित है.
लोहे के सामान: तुलसी के पास लोहे का सामान रखने से सकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. शास्त्रों के अनुसार इससे घर की समृद्धि में कमी आती है.
सूखे पेड़-पौधे: तुलसी के पास कांटेदार या सूखे पौधे रखने से दुर्भाग्य और अशांति बढ़ती है. तुलसी को हमेशा हरे-भरे वातावरण में ही रखना चाहिए.
मांसाहारी भोजन: तुलसी के पास मांसाहारी भोजन रखना बहुत बड़ा दोष माना गया है. यह धार्मिक आस्था के विरुद्ध है और अशुभ प्रभाव डालता है.
नशे की वस्तुएं: शराब या नशे से जुड़ी चीजें तुलसी के पास रखना लक्ष्मी का अपमान है. इससे घर में दरिद्रता और कलह का माहौल बढ़ सकता है.
पूजा में इस्तेमाल की टूटी वस्तुएं: तुलसी के पास टूटी मूर्तियां, दीपक या अन्य पूजा सामग्री रखना भी अशुभ माना जाता है. इससे घर में बरकत कम हो जाती है.